
Khan Sir Patna: खान सर नहीं हैं मुसलमान, इसीलिए कट्टरपंथी कर रहे हैं बदनाम?
Zee News
इस दिनों पटना वाले Khan Sir की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. अलग अंदाज और जबरदस्त मिजाज में पढ़ाने के लिए मशहूर 'खान सर' के मुसलमान होने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. उनके खिलाफ मजहबी साजिश रची जा रही है और कट्टरपंथियों की झुंड उन्हें बदनाम करने में जुटे हुए हैं.
नई दिल्ली: बिहार की राजधानी पटना स्थित 'Khan GS Research Centre' के संचालक खान सर के असली नाम को लेकर विवाद बढ़ गया है. सोशल मीडिया पर एक तबके ने विवाद खड़ा कर दिया है. हालांकि खान सर के असली नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार है. Here's the reality. समजो और देखो Shahrukh Khan : My name is khan and i am not a terrorist. खान सर के असली नाम को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. कोई उनका नाम अमित सिंह बता रहा है, तो 'टीपू सुल्तान पार्टी' ने खान सर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हमें नहीं पता कि ये व्यक्ति मुस्लिम है भी या नहीं लेकिन ये निश्चित रूप से एक संघी है.' — Mohammad Sameer VINDHANI(memon) (@VindhaniMemon) Khan sir : My name is also khan but i hate terrorists.More Related News