KGB के खुफिया एजेंट्स की कहानी, जो दुश्मन देश में शादी करते हैं और बच्चे भी!
Zee News
हर देश की खुफिया एजेंसियों के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये लोग काम कैसे करते हैं? चलिए आज हम रूस की खुफिया एजेंसी के एजेंट्स के बारे में जानने की कोशिश करते हैं.
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे शक्तिशाली खुफिया एजेंसियों की जब भी बात चलेगी उसमें केजीबी का नाम जरूर आएगा. आपका दोस्त, बेटा या पार्ट्नर कोई भी रूस की इस सीक्रेट ऑर्गेनाइजेशन KGB (कमेटी फॉर स्टेट सिक्योरिटी) का एजेंट हो सकता था, जिसके बारे में किसी को कानों-कान खबर तक नहीं लगती थी. इन्होंने कई तरह के अनोखे आपरेशन चलाए, केजीबी के अपने एजेंट्स को विदेशी पहचान दिलाकर घुसपैठ कराता था और वह लंबे समय तक वहीं के लोगों के साथ उन्हीं के जैसे बनकर रहते थे, जिन्हें आप ढूंढ ही नहीं सकते. हालांकि, अब केजीबी का नाम FSB (फेडरल सिक्योरिटी सर्विस) हो चुका है.
More Related News