
Kerala High Court का केंद्र से सवाल- Covishield के लिए 84 दिनों का इंतजार क्यों?
Zee News
कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन की दो डोज के बीच 84 दिनों का अंतर रखना अनिवार्य है. लेकिन अब इस पर सवाल उठने लगे हैं. केरल हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर दो डोज के बीच गैप बढ़ाने की वजह बताने के लिए कहा है.
कोच्चि: केरल हाई कोर्ट (Kerala High Court) ने मंगलवार को केंद्र सरकार (Central Government) से यह बताने को कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) की पहली खुराक लेने के बाद दूसरी खुराक लेने के लिए 84 दिनों का अंतर क्यों है? अदालत ने यह भी पूछा कि यदि टीके स्वयं पक्षों या पार्टियों द्वारा सोर्स या प्राप्त कर कर लिए जाएं तो क्या समय के अंतर को कम करना संभव है? कोर्ट ने यह टिप्पणी काइटेक्स समूह की कंपनियों द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई के दौरान की जिसमें कहा गया था कि शुरू में कोविशील्ड की दूसरी खुराक लेने की समय सीमा 45 दिन थी. अदालत ने पूछा कि क्या समय अंतराल इसलिए बढ़ाया गया था, क्योंकि इसकी बेहतर प्रभावकारिता देखी गई थी या फिर यह समय पर टीकों की सोसिर्ंग में समस्याओं के कारण बढ़ाया गया था? अदालत ने केंद्र से इन मुद्दों पर अपना हलफनामा देने को कहा है और मामले को गुरुवार के लिए निर्धारित कर दिया है.More Related News