
Kerala में 3 महिला उम्मीदवारों पर टिकी निगाहें, अलग-अलग वजह से लड़ रही हैं चुनाव
Zee News
Kerala Legislative Assembly election 2021: कांग्रेस की पूर्व नेता लतिका सुभाष (Lathika Subhash), वालयार बहनों की मां और आरएमपी के दिवंगत नेता टी पी चंद्रशेखरन की पत्नी के. के. रेमा (K K Rema) तीनों अलग-अलग वजह से चुनाव लड़ रहीं हैं.
तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) में अगले महीने की छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है. इस बीच सूबे की 3 महिला उम्मीदवारों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है जो इस राज्य में राजनीति से परे हटकर विभिन्न कारणों से चुनाव लड़ रही हैं. उनके चुनाव अभियान भले ही अन्य लोगों की तरह जोरदार नहीं हो, लेकिन उन सभी की उम्मीदवारी खुद जनता के बीच बहस और चर्चा का विषय बनी हुई है. इन तीन महिलाओं की बात करें तो कांग्रेस की पूर्व नेता लतिका सुभाष (Lathika Subhash) , वालयार बहनों की मां और आरएमपी के दिवंगत नेता टी पी चंद्रशेखरन की पत्नी के. के. रेमा (K K Rema) तीन अलग-अलग कारणों से चुनाव लड़ रहीं हैं. चुनाव जीतने से ज्यादा, उनकी प्राथमिकता राजनीतिक दलों में पुरुष वर्चस्व, जानलेवा राजनीति और शोषित बेटियों के लिए त्वरित न्याय के रूप में दिखती है.More Related News