
Kerala में भारी बारिश से तबाही, 18 लोगों की मौत और 22 लोग लापता
Zee News
केरल (Kerala) के दक्षिण और मध्य इलाके में भारी बारिश (Heavy Rainfall) ने तबाही मचा रखी है, जिसमें 18 लोगों की जान जा चुकी है. कोट्टयम और इडुक्की के पहाड़ी इलाकों में लैंड स्लाइड होने से 22 लोग लापता हैं. हालात की संजीदगी को देखते हुए सरकार को सशस्त्र बलों की मदद लेनी पड़ी है.
नई दिल्ली: केरल (Kerala) के दक्षिण और मध्य इलाके में भारी बारिश (Heavy Rainfall) ने तबाही मचा रखी है, जिसमें 18 लोगों की जान जा चुकी है. कोट्टयम और इडुक्की के पहाड़ी इलाकों में लैंड स्लाइड होने से 22 लोग लापता हैं. हालात की संजीदगी को देखते हुए सरकार को सशस्त्र बलों की मदद लेनी पड़ी है. सरकार ने 11 राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), दो सेना और दो रक्षा सेवा कोर (DSC) टीमों के साथ-साथ केंद्रीय बलों की टीमों को केरल के दक्षिण और मध्य इलाकों में तैनात किया है.
पठानमथिट्टा और कोट्टयम इलाके में भारी बारिश की वजह से 16 लोगों की मौत हो गई है वहीं इडुक्की में पानी के साथ एक कार बह जाने से उसमें फसे दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस उनकी खनाख्त कर रही है. हालात को देखते हुए एनडीआरएफ़ ने दक्षिणी और मध्य हिस्से में 11 टीमों की तैनाती का फैसला किया है.