
Kerala: मालिक को बचाने के लिए हाथी से भिड़ गया पालतू कुत्ता, वफादारी के लिए गंवाई जान
Zee News
पालतू टॉमी अपने मालिक के घर पर हमला कर रहे हाथी से भिड़ गया. इस दौरान टॉमी ने हाथी के पैर में काट लिया, जिसके बाद हाथी ने गुस्से में आकर टॉमी को सूंढ़ से उठाकर पटक दिया और उसके पेट में अपने दांत घोंप दिए. टॉमी ने अपनी जान कुर्बान करके अपने मालिक को बचा लिया.
इडुक्की: आपने जानवरों की वफादारी के किस्से जरूर सुने होंगे. जानवरों की वफादारी पर कई फिल्में भी बनी हैं. लेकिन एक वफादार पालतू कुत्ते की एक खबर केरल (Kerala) से आई है, जहां टॉमी (Tommy) नाम के पालतू कुत्ते ने अपने मालिक और उसके परिवार की जान बचाई. केवल इतना ही नहीं मालिक की जान बचाने के लिए टॉमी ने अपनी जान कुर्बान कर दी. जानकारी के मुताबिक ये घटना केरल के इडुक्की (Idukki) जिले की है. टॉमी के मालिक सोमन (Soman) के घर एक गांव में है, जहां आसपास जंगल का इलाका है. सोमन ने सुरक्षा के नजरिये सेअपने घर के चारों ओर कंटीले टार लगा रखे थे. एक रात हाथी ने सोमन के घर में घुसने की कोशिश की. हाथी ने कंटीले तार भी तोड़ दिए. जब टॉमी ने ये देखा तो उसने भौंकना शुरू कर दिया और हाथी पर अटैक कर दिया. मालिक के घर को बचाने के लिए टॉमी ने अपने से 10 गुने बड़े जानवर से पंगा ले लिया और उसके पैर में काट लिया.More Related News