
Kerala: महिला ने Facebook Lover के लिए खेत में छोड़ा अपना Baby; सामने आया Prank, बच्चे समेत 3 की मौत
Zee News
केरल के कोल्लम जिले के कल्लुवथुक्कल गांव में एक महिला ने फेसबुक लवर के खातिर बच्चे को छोड़ा. बाद में पता चला कि वह एक प्रैंक था. इस घटना में बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई है.
कोल्लम: केरल (Kerala) में एक अजीब मामला सामने आया है, यहां एक मां (Mother) ने फेसबुक (Facebook) के जरिए हुए प्यार को पाने के लिए अपने नवजात बच्चे (Newborn Baby) को छोड़ दिया. बाद में पता चला कि यह असली प्यार नहीं बल्कि एक प्रैंक (Prank) था. इस प्रैंक के कारण नवजात बच्चे समेत 2 और महिलाओं की जान चली गई है. वहीं बच्चे की 24 वर्षीय मां रेशमा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक रेशमा के फेसबुक लवर ने कहा था कि वह उसे बच्चे के साथ स्वीकार नहीं कर सकता है, इसी कारण उसने अपना बच्चा रबर के खेत में छोड़ दिया था. पुलिस की जांच में सामने आया है कि फेसबुक का वह अकाउंट (Facebook Account) महिला की ही 2 रिश्तेदार चला रहीं थीं. प्रैंक के गलत दिशा में जाने और पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से उन दोनों महिलाओं ने भी कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है.More Related News