
Kerala: ट्रांसजेंडर RJ और विधानसभा चुनाव लड़ चुकीं अनन्या की मौत की जांच शुरू, घर से मिली थी लाश
Zee News
कोल्लम की रहने वाली एलेक्स (Anannyah Kumari Alex) पहली ट्रांसजेंडर रेडियो जॉकी (RJ) बनीं. वो पेशेवर मेकअप आर्टिस्ट भी थीं. 6 अप्रैल को हुए विधानसभा चुनावों में, उन्होंने मलप्पुरम (Malappuram) जिले के वेंगारा निर्वाचन क्षेत्र से एक नई पार्टी के लिए अपनी उम्मीदवारी का ऐलान किया था.
कोच्चि: केरल (Kerala) की एनार्कुलम पुलिस ने पहले ट्रांसवुमन जेंडर रेडियो जॉकी (RJ) अनन्या कुमारी एलेक्स (Anannyah Kumari Alex) की मौत की जांच शुरू कर दी है, जो मंगलवार शाम यहां के पास अपने फ्लैट में लटकी हुई पाई गई थीं. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बुधवार को निदेशक स्वास्थ्य सेवा (DHS) को भी इस पर गौर करने के निर्देश दिये हैं. उनके दोस्तों के अनुसार, 28 वर्षीय एलेक्स परेशान थी क्योंकि पिछले साल हुई उसकी लिंग असाइनमेंट सर्जरी के बाद उसे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं. स्थानीय पुलिस ने जहां अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार भी किया जा रहा है.More Related News