
KCR ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- वो दूसरे के हाथ की कठपुतली...
Zee News
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने एक रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा-हमने दलितों के मसीहा का राज्य की राजधानी में 125 फुट ऊंची प्रतिमा लगाई। जबकि कांग्रेस वो पार्टी ने है जिसने दलितों के मसीहा को पहले संसदीय चुनाव में शिकस्त दी.
हैदराबाद. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 1950 के दशक के संसदीय चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने डॉ. बी आर आंबेडकर को हराया था. एक तरफ दलित नेता को चुनाव हराने वाली पार्टी है तो दूसरी तरफ राजधानी हैदराबाद में आंबेडकर की दुनिया की सबसे ऊंची 125 फुट की प्रतिमा स्थापित करने वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस). इतना ही नहीं उनकी पार्टी ने अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए दलित बंधु जैसी योजनाएं भी शुरू कीं.
More Related News