![KC Tyagi Resign: केसी त्यागी के इस्तीफे की इनसाइड स्टोरी ये है, 'निजी कारण' तो महज बहाना!](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/09/01/3187607-tyagi.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
KC Tyagi Resign: केसी त्यागी के इस्तीफे की इनसाइड स्टोरी ये है, 'निजी कारण' तो महज बहाना!
Zee News
KC Tyagi Resignation Reason: केसी त्यागी ने JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है. लेकिन बीते कुछ समय से वे पार्टी लाइन के बाहर जाकर बयान दे रहे थे. आइए, जानते हैं उनके इस्तीफे की इनसाइड स्टोरी.
नई दिल्ली: KC Tyagi Resignation Reason: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता केसी त्यागी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है कि वे निजी कारणों के चले प्रवक्ता पद छोड़ रहे हैं. पार्टी ने उनके इस्तीफा देते ही राजीव रंजन को राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर नियुक्त कर दियया है. राजीव रंजन की नियुक्ति इतनी जल्दी हुई है कि मानो पार्टी को पहले ही त्यागी के इस्तीफे का अंदेशा हो. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने पार्टी प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया। राजीव रंजन प्रसाद नए पार्टी प्रवक्ता नियुक्त किए गए हैं।
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.