KC Tyagi: केसी त्यागी नीतीश से बड़े नेता हुआ करते थे, फिर कहां अटका सियासी ग्राफ?
Zee News
KC Tyagi Political Journey: केसी त्यागी एक जमाने में नीतीश कुमार से बड़े नेता हुआ करते थे. उनका राजनीतिक कद शरद यादव के बराबर माना जाता था. लेकिन मंडल पॉलिटिक्स ने उनके सियासी करियर पर ब्रेक लगा दिया था.
नई दिल्ली: KC Tyagi Political Journey: JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से केसी त्यागी ने इस्तीफा दे दिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि केसी त्यागी से JDU का नेतृत्व खुश नहीं था. त्यागी के पिछले कुछ बयान पार्टी लाइन से बाहर थे. SC-ST आरक्षण, लेटरल एंट्री और विदेश नीति के मुद्दे पर वे NDA के स्टैंड से सहमत नहीं थे. कुछ मुद्दों पर उन्होंने वह रुख अपनाया, जो INDIA गठबंधन का था. हालांकि, केसी त्यागी ने 'निजी कारणों' से इस्तीफा देने की बात कही थी. केसी त्यागी एक समय पर नीतीश कुमार से बड़े नेता हुआ करते थे. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि उन्हें नीतीश के अंडर काम करना पड़ा?
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.