
Katihar में 'सनकी आदमी' की 'सनक' ने ना अपने बच्चों को छोड़ा और ना पत्नी को, अब पहुंचा जेल
Zee News
Katihar crime news: अधिकारी ने बताया कि, 'लाभा गांव निवासी मोहम्मद ताहिर का किसी बात को लेकर बुधवार की रात अपनी पत्नी रीना खातून (32) से विवाद हो गया था. विवाद के बाद आज सुबह सनकी पति ने सोई अवस्था में पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.
Katihar: बिहार के कटिहार जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. जिले के रोशना सहायक थाना क्षेत्र में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी समेत दो मासूम बच्चियों की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने इसे अलग रूप देने के लिए शवों को जलाने की भी कोशिश की. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है. ये भी पढे़ेंःMore Related News