
Katihar: पुलिस ने चोरों पर कसा शिकंजा, कुल 7 शातिरों की गिरफ्तारी
Zee News
Katihar Samachar: अमदाबाद थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बांध और मनिहारी से सभी सात शातिर चोर पकड़े गए है.
Katihar: बिहार के कटिहार में चोरी की बाइक के साथ तीन शातिर पकड़े गए. साथ ही, गिरफ्तार शातिरों की पहचान पर पुलिस ने सात चोर गिरोह के शातिर चोरों को किया गिरफ्तार. गिरफ्तार शातिरों की निशानदेही पर पुलिस अन्य चोरों की तलाश में सुराग खंगाल रही है. अमदाबाद थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बांध और मनिहारी से सभी सात शातिर चोर पकड़े गए है. एसडीपीओ मनिहारी और मुख्यालय एएसपी रश्मि ने मामले का उद्द्भेदन किया है.More Related News