
Kashmir में 6 गुना तक बढ़ेगा Silk Production, नई मशीनरी के साथ किया गया फैक्ट्री का रिडेवलपमेंट
Zee News
Silk Production In Kashmir: पश्मीना के अलावा कश्मीर के सिल्क की मांग भी दुनियाभर में है. अब कंसल्टेंसी के साथ मिलकर कश्मीर के सिल्क की ब्रैंडिंग भी जाएगी.
श्रीनगर: नई ऑटोमेटिक मशीनरी के साथ कश्मीर के रेशम कारखाने के रिडेवलपमेंट से कश्मीर के रेशम का प्रोडक्शन 50 हजार मीटर प्रति वर्ष से बढ़कर 3 लाख मीटर हो जाएगा. सदियों पुरानी कश्मीर सिल्क फैक्ट्री को पुनर्जीवित करने और बढ़ावा देने से करीब 40 हजार परिवारों के चेहरों पर मुस्कान आ गई है, जो सीधे तौर पर इसी पर निर्भर हैं. आपने हमेशा कश्मीर घाटी की पश्मीना के बारे में सुना होगा, लेकिन ज्यादातर लोग कश्मीर में पैदा होने वाली रेशम के बारे में बहुत कम जानते हैं. कश्मीर घाटी की शहतूत रेशम की मांग दुनियाभर में है. इसे उच्च स्तर का माना जाता है. लेकिन जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मुख्य रेशम कारखाना 2014 की बाढ़ में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. अब जम्मू-कश्मीर के लिए प्रधानमंत्री विकास पैकेज में वर्ल्ड बैंक की मदद से जम्मू कश्मीर झेलम तवी फ्लड रिकवरी प्रोजेक्ट के तहत इस कारखाने को आधुनिक तकनीकों के साथ बहाल किया गया है.More Related News