Kashmir में सरकार ने किया Kesar festival का आयोजन
AajTak
कश्मीर में सरकार ने किया केसर फेस्टिवल का आयोजन. कश्मीर में उगने वाला केसर पूरे देश में प्रसिद्ध है. केसर को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इस फेस्टिवल को आयोजित करने का फैसला लिया है.
More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.