
Kashmir ने बनाया पर्यटकों का रिकॉर्ड, साल 2012 के बाद आए सबसे ज्यादा करीब 50 हजार टूरिस्ट
Zee News
इस साल की शुरुआत से ही पर्यटकों का तांता कश्मीर में लगा हुआ है. जनवरी के महीने में 19,102 तो फरवरी में 26,000 पर्यटक घाटी आए.
श्रीनगर: कश्मीर घाटी में इस सर्दी में पर्यटकों की आमद में अचानक वृद्धि देखी गई है. सिर्फ पिछले दो महीनों में 45000 से अधिक पर्यटक कश्मीर आए हैं. वहीं अप्रैल-मई तक के महीने तक लगभग 80% बुकिंग है. गृह मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के बाद राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पर्यटन के लिए खोलने के निर्देश मिलने के बाद से कश्मीर में पर्यटकों का तांता लगा है. पर्यटन विभाग पर्यटकों की मेजबानी करने के लिए चौबीसों घंटे लगा हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक, इस वर्ष जनवरी से लेकर फरवरी आखिर तक 45 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे हैं. अगर इसकी तुलना पिछले साल से की जाए, तो आंकड़े बताते हैं कि जनवरी 2020 से दिसंबर 2020 तक, घाटी में केवल 41,267 पर्यटक ही आए थे, जिसमें अकेले दिसंबर के महीने में, घाटी को 13,237 पर्यटक क्रिसमस और नए साल का जश्न मानने आए थे.More Related News