
Kashmir: टेरर फंडिंग मामले में NIA का एक्शन, मदरसे के अध्यक्ष समेत कई गिरफ्तार
Zee News
टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम ने कश्मीर में कई लोगों को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने रविवार को कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की और आतंकी फंडिंग (Terror Funding) मामले में एक इस्लामिक मदरसा के अध्यक्ष सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई उस वक्त की गई है, जब एक दिन पहले ही 11 सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया. भारतीय उपमहाद्वीप में कट्टरपंथ से जुड़े 10 दिन पहले दर्ज मामले के सिलसिले में NIA की टीम ने जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) और सीआरपीएफ (CRPF) के साथ अनंतनाग और श्रीनगर जिलों में कई जगहों पर छापेमारी की.More Related News