
Karnataka Election Dates 2023: कर्नाटक में 10 मई को होगा मतदान, 13 को नतीजे
Zee News
चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस में ऐलान किया गया है कि राज्य में मतदान आगामी 10 मई को होगा और नतीजे 13 मई को आएंगे.
नई दिल्ली. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव आयोग ने बुधवार को तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस में ऐलान किया गया है कि राज्य में मतदान आगामी 10 मई को होगा और नतीजे 13 मई को आएंगे. बता दें कि कर्नाटक की सत्ता पर फिलहाल बीजेपी (BJP) काबिज है. कांग्रेस एक बार फिर कर्नाटक सरकार में वापसी की उम्मीद लगाए हुए है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, लेकिन बहुमत से दूर रह गई थी. इसके बाद कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन ने राज्य में सरकार बनाई थी. हालांकि, गठबंधन की ये सरकार 5 साल तक नहीं चल सकी थी और बीजेपी दोबारा पावर में आई थी.
क्या बोले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में कुल 5.21 करोड़ मतदाता हैं. वहीं राज्य में 100 साल से ज्यादा उम्र के 16976 वोटर हैं. उन्होंने जानकारी दी कि कुल 58000 पोलिंग बूथ के जरिए चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.