
Karnataka: स्वादिष्ट चिकन फ्राई नहीं बना पाई पत्नी, शख्स ने हत्या कर शव को झील में फेंका
Zee News
बेंगलुरु में एक शख्स का गुस्सा उस वक्त काबू से बाहर हो गया जब उसकी पत्नी स्वादिष्ट चिकन फ्राई नहीं बना पाई. उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी के सिर में लड़की का लठ मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बेंगलुरु: स्वादिष्ट फ्राई चिकन (Fry Chicken) नहीं बनाने पर अपनी पत्नी की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या (Murder) करने वाले बेंगलुरु (Bengaluru) के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान 32 वर्षीय मुबारक के रूप में हुई है जो बेंगलुरु के बाहरी इलाके ताराबनहल्ली (Tharabanahalli) का निवासी है. वहीं मृतक की पहचान 28 वर्षीय शिरीन बानो के रूप में हुई है. मुबारक ने अपनी पत्नी के लिए स्वादिष्ट चिकन फ्राई नहीं पकाने के लिए लकड़ी के लठ से हमला किया था ,और 6 अगस्त को उसकी मौत हो गई थी. गिरफ्तारी के डर से मुबारक ने उसके शव को घर से बोरे में भरकर चिक्काबनवारा झील (Chikkabanavara Lake) में फेंक दिया था. उसने उसके माता-पिता को बताया था कि शिरीन उसे छोड़कर चली गई है. हालांकि, उसके माता-पिता चिंतित थे कि उनकी बेटी अचानक गायब हो जाएगी, मुबारक पर शक हुआ और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.More Related News