
Karnataka: येदियुरप्पा के बाद इन्हें मिल सकती हैं राज्य की कमान, CM रेस में ये 5 बड़े नाम
Zee News
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
बेंगलुरूः कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद से लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं कि आखिर कर्नाटक की कमान किसे मिलेगी. आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन लोग हैं जो सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. इनका नाम सबसे आगे येदियुरप्पा के इस्तीफा देने की घोषणा करने के बाद कर्नाटक की खान और भूविज्ञान मंत्री मुरुगेश आर निरानी को मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं. 56 वर्षीय नेता ने रविवार को दिल्ली पहुंचकर शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की थी. उसके बाद से ही उनके मुख्यमंत्री बनने के कयास तेज हो गए हैं. बीजेपी से तीन बार विधायक रहे निरानी लिंगायत समुदाय से आते हैं और यह समुदाय राज्य की राजनीति में एक बड़ा स्थान रखता है. वहीं, येदियुरप्पा खुद भी इसी समुदाय से आते हैं.More Related News