
Kargil: मुश्किल पहाड़ियों पर भारतीय जांबाजों ने जब पाकिस्तान को चटाई थी धूल, पढ़िए वीरता की कहानी
Zee News
कारगिल की कहानी को सुनने और समझने के बाद ये कहा जाता है कि मैदान पर लड़ी जाने वाली ये अबतक की सबसे मुश्किल लड़ाई थी.
नई दिल्लीः कोई एक दिन हर इंसान के लिए खास दिन होता है. उस सामान्य से दिन के बहुत अजीज होने के पीछे कई कहानियां होती हैं, जिसकी यादें ताजा बनाए रखने के लिए हर शख्स उसे खास ढंग से सेलिब्रेट करता है. एक ऐसा ही दिन भारत के लिए भी खास है जिसकी कहानियां आज भी करोड़ों हिंदुस्तानियों को प्रेरित करती हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं 26 जुलाई की, यह वही तारीख है जब भारतीय सेना के जांबाजों ने कारगिल की मुश्किल पहाड़ियों पर चट्टान सा हौसला लेकर पाकिस्तान के नापाक इरादों को धूल चटाई थी. आज का दिन कारगिल विजय दिवस के रूप में याद किया जाता है. दुनिया का सबसे मुश्किल युद्धMore Related News