
Kapil Sibal का कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल! कहा- 'फिलहाल BJP का कोई सियासी विकल्प नहीं'
Zee News
कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने एक बार फिर पार्टी में व्यापक स्तर पर सुधार, बदलाव की जरूरत बताई है.
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने एक बार फिर पार्टी में व्यापक सुधार की जरूरत बता है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भाजपा (BJP) के सियासी विकल्प के तौर पर पेश करने का सुझाव देते हुए कहा, कांग्रेस को संगठन के सभी स्तरों पर व्यापक बदलाव लाना चाहिए जिससे यह नजर आए कि वह जड़ता की स्थिति में नहीं है. कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) पिछले साल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पार्टी में व्यापक बदलाव के लिये पत्र लिखने वाले G-23 नेताओं में शामिल थे. उन्होंने उम्मीद जताई कि Covid-19 महामारी के मद्देनजर हाल में टाले गए सांगठनिक चुनाव जल्द ही कराए जाएंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने माना कि फिलहाल भाजपा का कोई मजबूत सियासी विकल्प नहीं है लेकिन कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शासन का नैतिक अधिकार खो दिया है और देश के मौजूदा रुख को देखते हुए कांग्रेस एक विकल्प पेश कर सकती है.More Related News