
Kandahar में Taliban के हमलों के बीच भारत ने अपने एंबेसी स्टाफ- सुरक्षा कर्मियों को वापस बुलाया
Zee News
दक्षिणी अफगानिस्तान में कई इलाकों पर तालिबाल के कब्जे के बाद भारत (India) ने वहां से अपने करीब 50 राजनयिकों और सुरक्षा कर्मियों को वापस बुला लिया है. हालांकि वहां पर दूतावास लगातार काम कर रहा है.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) की बढ़त के साथ ही सुरक्षा की स्थिति लगातार बिगड़ रही है. दक्षिणी अफगानिस्तान में कई इलाकों पर तालिबाल के कब्जे के बाद भारत (India) ने वहां से अपने करीब 50 राजनयिकों और सुरक्षा कर्मियों को वापस बुला लिया है. ये राजनयिक कंधार (Kandahar) के वाणिज्य दूतावास में तैनात थे. अधिकारियों के मुताबिक ITBP के जवानों, राजनयिकों और अन्य कर्मियों को स्वदेश लाने के लिए शनिवार को भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान को अफगानिस्तान भेजा गया था. वहां से एयरलिफ्ट करके इन कर्मचारियों को भारत वापस लाया गया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि कंधार और मजार-ए-शरीफ में दूतावास और वाणिज्य दूतावासों को बंद करने की कोई योजना नहीं है.More Related News