
Kalyan Singh Funeral: आज नरौरा में होगा पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार
Zee News
अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज शामिल हो सकते हैं.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज भाजपा नेता कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का अंतिम संस्कार आज दोपहर दो बजे नरौरा में गंगा घाट पर किया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर आज अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम से पूर्व सीएम के पैतृक गांव मढ़ौली पहुंचेगा. अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज शामिल हो सकते हैं. कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार और अंतिम संस्कार में आने वाले VVIP की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किये गए हैं. कल्याण सिंह की अंतिम शव यात्रा अलीगढ़ के स्टेडियम से निकलकर अतरौली पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस जाएगी, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए करीब 2 घंटे तक उनके पार्थिव शरीर को रखा जाएगा. जिसके बाद नरौरा घाट अंतिम संस्कार के लिए उनके पार्थिव शरीर को ले जाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक 9:30 बजे के आसपास जतिन प्रसाद यहां पहुंचेंगे और गृह मंत्री अमित शाह का अतरौली पहुंचना लगभग तय हो चुका है.More Related News