
Kabul Airport बंद, अब अपने नागरिकों को ऐसे अफगानिस्तान से निकालेगी भारत सरकार
Zee News
सूत्रों से खबर है कि भारत सरकार अपने नागरिकों को अफगानिस्तान निकालने के लिए चाबहार पोर्ट (Chabahar Port) का इस्तेमाल कर सकती है. इसके अलावा एयरपोर्ट बंद होने की सूरत में हो सकता कि भारत सरकार अपने नागरिकों (Indian Citizen) को एयरलिफ्ट करवाए.
काबुल/नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) को लेकर पूरी दुनिया का डर सही साबित हुआ और राजधानी काबुल पर तालिबान का कब्जा हो गया है. अब एक बार फिर अफगानिस्तान में 20 साल बाद तालिबान का फिर से राज हो गया और तालिबान की वापसी (Taliban Returns) से पूरे देश में हालात बेहद डरावने हो चुके हैं. इस वजह से अफगानिस्तान में मौजूद हर कोई देश से बाहर निकलना चाहता है, लेकिन इसी बीच काबुल एयरपोर्ट से कमर्शियल फ्लाइट्स बंद हो गई हैं. काबुल एयरपोर्ट बंद होने के बाद अफगानिस्तान में भारत समेत कई देशों के नागरिक फंस गए हैं. इस बीच सूत्रों से खबर है कि भारत सरकार अपने नागरिकों को अफगानिस्तान निकालने के लिए चाबहार पोर्ट (Chabahar Port) का इस्तेमाल कर सकती है. इसके अलावा एयरपोर्ट बंद होने की सूरत में हो सकता कि भारत सरकार अपने नागरिकों (Indian Citizen) को एयरलिफ्ट करवाए.More Related News