
Jodhpur: सुरक्षाकर्मियों को दिया चकमा, आंख में मिर्ची झोंककर जेल से फरार हुए 16 कैदी
Zee News
राजस्थान के जोधपुर में स्थित फलोदी जेल से सोमवार देर रात 16 कैदी सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भाग निकले. कैदियों ने भागने के लिए सुरक्षा कर्मियों की आंख में मिर्ची झोंक दी थी.
नई दिल्ली: राजस्थान के जोधपुर जिले की फलोदी जेल से सोमवार देर रात 16 कैदी फरार हो गए. कैदियों के फरार होने की सूचना फैलते ही जिले में हडकंप मच गया है. Rajasthan: 16 prisoners escaped from Phalodi jail in Jodhpur, today. इन कैदियों ने जेल से भागने के लिए सुरक्षा कर्मियों की आंखों में मिर्ची झोंक दी और उनसे मारपीट भी की. कैदियों के भागने की सूचना पाते ही जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है और जिले के आस-पास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई है. — ANI (@ANI)More Related News