
Jodhpur: शराब के नशे में की थी रेप की कोशिश, लाठी लगने से हुआ ढेर; जानिए मामला
Zee News
Father attempt to rape his daughter in Jodhpur: लड़की का आरोप है कि उसका पिता शराब पीकर उसे अक्सर परेशान करता रहा था. सोमवार रात को जब पिता ने सारी हदें पार करने की तो उसने बचाव में पास में पड़ी लाठी उसके सिर पर दे मारी.
जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) से एक हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर एक बेटी ने अपने शराबी पिता को मौत के घाट उतार दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी बेटी को हिरासत में लिया है और आगे की जांच में जुट गई है. मामला जिले के डांगियावास के बिरामी गांव का है. लड़की का आरोप है कि शराबी पिता उसे हवस का शिकार बनाना चाहता था. लड़की का आरोप है कि उसका पिता शराब पीकर उसे अक्सर परेशान करता रहा था. सोमवार रात को जब पिता ने सारी हदें पार करने की तो उसने बचाव में पास में पड़ी लाठी उसके सिर पर दे मारी जिससे वो गिर पड़ा. लड़की ने बताया कि इसके बाद वो अपनी मां के पास जाकर सो गई.More Related News