
JNU sedition case में 7 आरोपियों को जमानत, अब सात अप्रैल की होगी सुनवाई
Zee News
सीएमएम ने मामले से जुड़े दस्तावेजों की जांच के लिए इस केस को अब सात अप्रैल के लिए लिस्ट किया है. चार्जशीट दायर करने से पहले, आकिब मुजीब, उमर गुल, रईस रसूल, बशारत अली, खालिद बशीर सहित सात लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया था.
नई दिल्ली: पटियाला हाउस कोर्ट ने पुलिस को जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) और नौ अन्य को 2016 के राजद्रोह मामले (JNU sedition case) में दायर चार्जशीट की कॉपी देने का को निर्देश दिया. इसके अलावा कोर्ट की ओर से अभी तक गिरफ्तार नहीं किए गए सात आरोपियों को अंतरिम जमानत भी दे दी गई है. मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) पंकज शर्मा ने मामले से जुड़े दस्तावेजों की जांच के लिए इस केस को अब सात अप्रैल के लिए लिस्ट किया है. चार्जशीट दायर करने से पहले, आकिब मुजीब, उमर गुल, रईस रसूल, बशारत अली, खालिद बशीर सहित सात लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया था.More Related News