JNU स्टूडेंट लीडर की वह स्पीच, जिसमें की गई बाबरी मस्जिद बनाने की मांग
AajTak
JNU में बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण को लेकर नारेबाजी का मामला गरमा गया है. JNU कैंपस में छात्र संगठन ने बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर प्रोटेस्ट मार्च निकाला. आपको बता दें राम मंदिर के निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट अपना ऐतिहासिक फैसला पहले ही सुना चुकी है. इसके बाद ही बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे की जगह राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. लेकिन JNU में अब फिर से बाबरी मस्जिद को बनाने के नारे लग रहे हैं. नहीं सहेगें हाशिमपुरा नहीं सहेगें दादरी फिर बनाओ, फिर बनाओ, फिर बनाओ बाबरी. JNU के इसी नारे पर एक नई जंग छिड़ गई है. JNU को फिर से देशद्रोहियों का अड्डा बताया जा रहा है. JNU स्टूडेंट लीडर ने बाबरी मस्जिद को लेकर अपने स्पीच में क्या कुछ कहा. देखें ये वीडियो.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.