
JNU में बनेगा मेडिकल कॉलेज और 500 बिस्तरों वाला अस्पताल, जानिए कब तक होगा तैयार
Zee News
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने कहा की जेएनयू में इस प्रकार के मेडिकल स्कूल की काफी आवश्यकता महसूस की जा रही थी.
नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में एक मेडिकल कॉलेज और 500 बिस्तरों वाला अस्पताल बनाने का प्रस्ताव है. यह प्रस्ताव विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल में रखा गया है. इसके तहत मेडिकल कॉलेज प्रारंभ होने के बाद यहां छात्रों को एमबीबीएस और एमडी आदि जैसे महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम ऑफर किए जाएंगे. 2024 तक होगा शुरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से संबंधित सभी मंजूरी निर्धारित समय पर मिलने की स्थिति में जेएनयू विश्वविद्यालय परिसर में यह अस्पताल वर्ष 2024 तक शुरू हो सकेगा. यह अस्पताल जेएनयू के स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस के अंतर्गत काम करेगा. जेएनयू अकादमिक परिषद (एसी) ने इसको मंजूरी दी है.More Related News