
JNU: नवरात्रि में नॉनवेज को लेकर विवाद, छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़प
Zee News
खबरों के मुताबिक इस हिंसक झड़प में कुछ छात्र घायल हुए हैं. दक्षिण पश्चिम दिल्ली पुलिस के डीसीपी का कहना है कि फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है. दोनों छात्र पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं.
नई दिल्ली: रामनवमी एवं नवरात्रि के मौके पर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में रविवार देर शाम मांसाहार के मुद्दे पर दो गुटों में झड़प हो गई. खबरों के मुताबिक इस हिंसक झड़प में कुछ छात्र घायल हुए हैं. दिल्ली: कथित तौर पर मांसाहारी खाना खाने को लेकर JNU में दो समूहों के बीच हाथापाई हुई। न डरे थे न डरेंगे, पहले भी खड़े थे आगे भी रहेंगे।
ABVP और लेफ्ट के छात्रों के बीच टकराव JNUSU की पूर्व उपाध्यक्ष और PHD की छात्रा सारिका ने बताया, "ADVP के छात्रों ने नॉन वेज खाने के लेकर हंगामा किया। उन्होंने धक्का-मुक्की की। 50-60 से ज़्यादा लोगों को चोट लगी है।" लाल आतंक के चलते कई आम छात्र अस्पताल में भर्ती हुए है