
JNU की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने का आखिरी मौका, ये है आवेदन की अंतिम तारीख
Zee News
जेएनयू के कुलपति प्रोफेसर एम जगदीश कुमार का कहना है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 20-23 सितंबर, 2021 के दौरान आयोजित की जाएंगी.
नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरु यूनिवसिर्टी के विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक छात्र 27 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. आवेदन शुल्क का भुगतान 27 अगस्त की रात 11 बजकर 50 मिनट तक किया जा सकता है. वहीं प्रवेश परीक्षाएं सितंबर महीने में आयोजित की जाएंगी. जेएनयू के कुलपति प्रोफेसर एम जगदीश कुमार का कहना है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 20-23 सितंबर, 2021 के दौरान आयोजित की जाएंगी. वाइवा की जरूरत वाले कार्यक्रमों के लिए इसे ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. कब और कैसे होगी परीक्षा छात्र प्रवेश परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. जेएनयू में दाखिले के लिए यह प्रवेश परीक्षा कम्प्यूटर आधारित होगी. यह प्रवेश परीक्षा चार चरणों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की अवधि 180 मिनट होगी और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. 8 सितंबर को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक और दूसरी शिफ्ट 2 बजकर 30 मिनट से साढ़े पांच बजे तक है.More Related News