
JMI ने पार किया एक और संगे मील, टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग में हुआ सुधार
Zee News
जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) पिछले कुछ सालों से अपनी कौमी और आमली रैंकिंग में लगातार सुधार कर रहा है.
नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जामिया) को लंदन में मौजूद 'टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग- 2021 में 180वें मकाम पर रखा गया है, जो पिछले साल 198 रैंक पर रहा था. टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग ने समान 13 प्रदर्शन संकेतकों/मापदंडों पर 30 मुल्कों के 551 यूनिवर्सिटिज़ के प्रदर्शन का अंदाज़ा किया. जामिया लगातार वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भी अपनी रैंक बनाए हुए है. हाल ही में ऐलान किए गए द वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग- 2021 में इसे 601-800 पर कमाम हासिल हुआ था.More Related News