
JK: राजौरी में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को किया ढेर, सेना का एक जवान भी शहीद
Zee News
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले (Rajouri) में आतंकियों के साथ जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. हालांकि इस दौरान भारतीय सेना के JCO भी शहीद हो गए.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले (Rajouri) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. राजौरी के थन्ना मंडी इलाके में आतंकियो के साथ चल रही एनकाउंटर (Rajouri Encounter Update) में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. हालांकि इस दौरान भारतीय सेना के JCO भी शहीद हो गए. सेना (Indian Army), सीआरपीएफ (CRPF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही है और इलाके में सर्च अभियान अभी भी जारी है. राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ गुरुवार (19 अगस्त) दोपहल शुरू हुई है और अभी भी इलाके में 3-4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. आतंकियों के छिपे होने का जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च अभियान शुरू किया. इसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें सेना के एक JCO शहीद हो गए. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की और एक आतंकी को मार गिराया.More Related News