
Jhunjhunu में मिली दिल्ली में चोरी हुई Fortuner, VDO गिरफ्तार
Zee News
Jhunjhunu Samachar: युवक के पास गाड़ी के कागज नहीं मिले. इसके बाद गाड़ी को जब्त कर लिया गया. गाड़ी पर किसी प्रकार की नंबर प्लेट भी नहीं मिली.
Jhunjhunu: झुंझुनूं जिले की नवलगढ़ पुलिस ने मंगलवार को चोरी की फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की, जो की दिल्ली से गायब हुई थी. चोरी की गाड़ी के साथ लोहार्गल पंचायत का ग्रामसेवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अनिल कुमार पुत्र घासीराम बताया जा रहा है. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से चोरी की गाड़ी के बारे में पूछताछ की जा रही है. चोरी की गाड़ी के बारे में नवलगढ़ थानाधिकारी को मुखबिर से सूचना मिली थी. सूचना के अनुसार, चोरी की सफेद रंग की फॉर्च्यूनर (Fortuner Car) कार क्षेत्र से गुजरने वाली थी, जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई. इस दौरान गुजर रही फॉर्च्यूनर कार को रुकवाया गया, जिसमें लोहार्गल पंचायत का ग्रामसेवक बैठा था.More Related News