
Jhunjhunu में गार्ड को नहीं लगी भनक, 6 मिनट में फरार हुआ बंदी
Zee News
Jhunjhunu News: बंदी की तलाश में अलग-अलग टीमों को लगाया गया है. हरियाणा बॉर्डर (Haryana Border) पर भी नाकाबंदी करवाई गई है.
झुंझुनूं: झुंझुनू के खेतड़ी के अजीत अस्पताल से रविवार सुबह करीब चार बजे हत्या के आरोप में विचाराधीन बंदी फरार हो गए. जबकि उसकी चौकसी के लिए लगाए गए चालानी गार्ड सोते रहे. जानकारी के मुताबिक, सिंघाना इलाके में एक मर्डर के मामले में छगन बावरिया खेतड़ी सब जेल में बंद था. शनिवार को उसकी तबियत बिगड़ी तो उसे अजीत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यहां उसका इलाज चल रहा था. रात को उसकी चैकसी करने के लिए दो चालानी गार्ड भी लगाए गए. लेकिन सुबह करीब तीन बजकर 57 मिनट पर छगन गुर्जर उठा. उसने अपने हाथों में लगी ड्रिप हटाई और पैरों को बांधकर रखने वाली हथकड़ी को खोला और चुपचाप फरार हो गया. करीब एक-डेढ़ घंटे बाद जब चालानी गार्डों की नींद खुली तो घटना का पता चला.More Related News