
Jharkhand News: भजन-कीर्तन में डूबी थी महिला, Snake के डसने से हो गई मौत
Zee News
Worship with snake in Jharkhand: महिला काफी देर तक शिव चर्चा और भजन-कीर्तन में मगन रही. गांव के लोग भी ढोलक मंजीरा बजाकर भक्ति भाव में डूबे थे. इसी दौरान सांप ने महिला को डस लिया. भजन में मगन रुनिया और वहां मौजूद लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी.
पटना: घर में निकले सांप (Snake) को भगवान की महिमा और आशीर्वाद समझकर गले में लटकाना एक महिला की जान पर भारी पड़ गया. ये हैरतअंगेज मामला बिहार (Bihar) के चतरा में सामने आया. जहां कर्मा पंचायत के रक्शी गांव में रहने वाली रुनिया देवी अपने घर से शिव चर्चा और भजन संध्या में शामिल होने जा रही थी. इसी दौरान उनके घर में एक जहरीला सांप निकल आया इसके बाद हुई गलती जानलेवा हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक रुनिया देवी ने सांप को भगवान शंकर का दूत समझकर पकड़ा और गले में लपेट लिया. इसके बाद वो सांप के साथ ही पूजा करने बैठ गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. महिला काफी देर तक शिव चर्चा और भजन-कीर्तन में मगन रही. वहीं कुछ गांववाले भी ढोलक मंजीरा बजाकर भक्ति भाव में डूबने लगे. इसी दौरान सांप ने उसे कई जगह डस लिया. भजन में मगन रुनिया और वहां मौजूद लोगों को इसके बारे में भनक तक नहीं लगी. धीरे-धीरे जब जहर ने असर दिखाया तो रुनिया देवी बेहोश होकर गिर पड़ी.More Related News