
Jharkhand: स्कूल डायरेक्टर ने किया गंदा काम, सहनशक्ति जांच के बहाने नबालिगों का छुआ Private Part
Zee News
Crime news: इस घटना को उजागर करने वाली समाजसेवी महिला लक्ष्मी बाखला ने कहा कि इस प्रकार से नाबालिगों या बालिगों के साथ ऐसा कुकृत्य बहुत ही निंदनीय है.
Ranchi: Nursing Girls Molested in Khunti खूंटी जिले के प्रखण्ड क्षेत्र के तिरला गांव स्थित होरा नर्सिंग स्कूल में निर्देशक द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. नर्सिंग स्कूल के निर्देशक परवेज आलम उर्फ ने सहनशक्ति जांच के बहाने छात्राओं के गुप्त अंगों को टच किया. इस संबंध में खूंटी महिला थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसकी जानकारी मिलते ही खूंटी बीडीओ सबिता सिंह, डीपीएम कनकलता और महिला थाना प्रभारी दुलारमनी टुडू ने ट्रेनिंग सेंटर में छात्राओं व लोगों से संस्था के ट्रेनिंग सेंटर में जानकारी ली. जिसमें पता चला कि जब कैंपस में कोई व्यक्ति नहीं था. तभी क्लास में छात्राओं को सहनशक्ति जांच के बहाने गलत काम किया गया. ये भी पढ़ें-More Related News