
Jessica Lall के हत्यारों को सजा दिलाने वाली उनकी बहन Sabrina Lall का निधन
Zee News
जेसिका लाल (Jessica Lall) के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने वाली उनकी बहन सबरीना लाल (Sabrina Lall) का रविवार शाम निधन हो गया. वह लीवर सिरोसिस (यकृत के सिकुड़ने की बीमारी) से पीड़ित थीं, जिसके चलते उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.
नई दिल्ली: जेसिका लाल (Jessica Lall) के हत्यारों को अदालत के कठघरे में लाने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने वाली उनकी बहन सबरीना लाल (Sabrina Lall) का रविवार शाम निधन हो गया. यह जानकारी उनके भाई रंजीत लाल ने दी. सबरीना लाल का अंतिम संस्कार आज (16 अगस्त) को किया जाएगा. सबरीना लाल (Sabrina Lall) के भाई रंजीत लाल ने कहा, 'वह (सबरीना) अस्वस्थ थीं और उनका अस्पताल आना-जाना लगा रहता था. शनिवार को घर में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और हम उन्हें अस्पताल ले गए और रविवार को उनका निधन हो गया. वह लीवर सिरोसिस (यकृत के सिकुड़ने की बीमारी) से पीड़ित थीं, जिसके चलते उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.'More Related News