![JEE MAIN के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का एक और आखिरी मौका, 11 अगस्त तक करें आवेदन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/10/894982-jee-mains.jpg)
JEE MAIN के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का एक और आखिरी मौका, 11 अगस्त तक करें आवेदन
Zee News
नई दिल्लीः जेईई मेंस में शामिल होने के लिए छात्रों को एक और मौका दिया गया है. इसके तहत आईआईटी में दाखिला पाने के ख्वाहिंशमंद छात्र अगले 24 घंटे के दौरान इम्तिहान में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्लीः जेईई मेंस में शामिल होने के लिए छात्रों को एक और मौका दिया गया है. इसके तहत आईआईटी में दाखिला पाने के ख्वाहिंशमंद छात्र अगले 24 घंटे के दौरान इम्तिहान में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने जेईइ मेंस 2021 के चैथे चरण की परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. छात्र जेईई मेंस सेशन 4 के लिए अब 11 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. एनटीए के मुताबिक, इन परीक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक छात्र जो अभी तक किन्ही वजह से अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके थे, वे इस खास सहूलत के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. छात्रों को इसके लिए जेईई मेंस की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 26 अगस्त से 2 सितंबर के बीच होगी परीक्षा एनटीए के मुताबिक, छात्रों की तरफ से लगातार यह मांग की जा रही थी. छात्रों की मांग थी कि उन्हें रजिस्ट्रेशन का एक और मौका दिया जाए. छात्रों की जानिब से लगातार की जा रही इस मांग को देखते हुए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने का फैसला लिया गया है. चैथे चरण की जेईई मेंस परीक्षाएं 26 अगस्त से 2 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी. जेईई (मेंस) सत्र 4 के लिए जिन छात्रों का पंजीकरण पहले हो चुका है, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.