
JEE MAIN के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का एक और आखिरी मौका, 11 अगस्त तक करें आवेदन
Zee News
नई दिल्लीः जेईई मेंस में शामिल होने के लिए छात्रों को एक और मौका दिया गया है. इसके तहत आईआईटी में दाखिला पाने के ख्वाहिंशमंद छात्र अगले 24 घंटे के दौरान इम्तिहान में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्लीः जेईई मेंस में शामिल होने के लिए छात्रों को एक और मौका दिया गया है. इसके तहत आईआईटी में दाखिला पाने के ख्वाहिंशमंद छात्र अगले 24 घंटे के दौरान इम्तिहान में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने जेईइ मेंस 2021 के चैथे चरण की परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. छात्र जेईई मेंस सेशन 4 के लिए अब 11 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. एनटीए के मुताबिक, इन परीक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक छात्र जो अभी तक किन्ही वजह से अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके थे, वे इस खास सहूलत के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. छात्रों को इसके लिए जेईई मेंस की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 26 अगस्त से 2 सितंबर के बीच होगी परीक्षा एनटीए के मुताबिक, छात्रों की तरफ से लगातार यह मांग की जा रही थी. छात्रों की मांग थी कि उन्हें रजिस्ट्रेशन का एक और मौका दिया जाए. छात्रों की जानिब से लगातार की जा रही इस मांग को देखते हुए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने का फैसला लिया गया है. चैथे चरण की जेईई मेंस परीक्षाएं 26 अगस्त से 2 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी. जेईई (मेंस) सत्र 4 के लिए जिन छात्रों का पंजीकरण पहले हो चुका है, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है.More Related News