
JEE ADVANCE परीक्षा का रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए आखिरी तारीख और कब होगी परीक्षा
Zee News
आईआईटी खडगपुर के मुताबिक, जेईई एडवांस के लिए पंजीकरण 15 सितंबर की शाम से शुरू हो रहा है और 20 सितंबर शाम 5 बजे तक इसे (पंजीकरण)स्वीकार किया जाएगा.
नई दिल्लीः आईआईटी में दाखिले से संबंधित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-एडवांस के लिए पंजीकरण बुधवार की शाम से शुरू हो गया. जेईई-मेन के नतीजों के ऐलान देरी की वजह से पंजीकरण को दो बार टालना पड़ा था. जेईई मेन का आयोजन देश में इंजीनियरिंग कालेज में दाखिले के लिए होता है और इसे जेईई एडवांस परीक्षा के लिए पात्रता के रूप में माना जाता है.
जेईई एडवांस का आयोजन 3 अक्तूबर को होना है मंगलवार को आधी रात के बाद जेईई मेन इम्तिहान के नतीजों का ऐलान किया गया था. इसमें कुल 44 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं. वहीं, 18 उम्मीदवारों को शीर्ष रैंक मिला है. जेईई एडवांस का इस वर्ष आयोजन करने वाले संस्थान आईआईटी खडगपुर के मुताबिक, जेईई एडवांस के लिए पंजीकरण 15 सितंबर की शाम से शुरू हो रहा है और 20 सितंबर शाम 5 बजे तक इसे (पंजीकरण)स्वीकार किया जाएगा. शुल्क का भुगतान 21 सितंबर तक किया जा सकता है. जेईई एडवांस का आयोजन 3 अक्तूबर को होना है.