
Janamashtami: यूपी में जन्माष्टमी पर नाइट कर्फ्यू में दो दिनों की ढील, कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरी
Zee News
पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने सभी पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस प्रमुखों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है और अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया पर निगरानी रखने को भी कहा है.
लखनऊः जन्माष्टमी के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है. सरकार ने रात 10 बजे और सुबह 6 बजे के बीच लागू रहने वाले रात के कर्फ्यू को छोड़कर सभी प्रतिबंधों को हटा दिया था. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने संवाददाताओं को बताया कि जन्माष्टमी का पर्व सभी पुलिस लाइन और जेलों सहित पूरे राज्य में परंपरा के अनुसार पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया जाएगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. साथ ही सभी भक्तों को मास्क पहनना और सैनिटाइजर का उपयोग करना आवश्यक होगा. हाल ही में, कुछ जिलों में कोविड के मामलों में वृद्धि को देखते हुए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राज्य में रात के कर्फ्यू को कड़ा करने का निर्देश दिया था.More Related News