
Jamui: भाई को रास नहीं आ रहा था बहन का प्रेमी, मौका पाकर कर दिया कुछ ऐसा खतरनाक काम
Zee News
Jmaui Crime News: मारपीट के दौरान ही टेनी यादव युवक पर गोली चला दी. लेकिन गोली पेट को छूते हुए युवक के दाहिने बांह के आरपार हो गई. जिससे युवक घायल अवस्था में गिर गया.
Jamui: बिहार के जमुई में लड़की के प्रेम में जान गंवाने से एक प्रेमी बाल-बाल बच गया. गनीमत रही कि गोली सीधा पेट में नहीं लगकर तिरछा चल गई और पेट को छूते हुए दाहिने बांह के आर-पार हो गई. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना चंद्रदीप थाना क्षेत्र के बहछा मोड़ के समीप की है. वहीं, सूचना पाकर पहुंच पुलिस ने घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. यहां द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घायल युवक की पहचान अलीगंज के इस्लामनगर मोहल्ला निवासी स्व. अमीरक यादव के पुत्र पिंटू यादव के रूप में हुई है. बता दें कि युवक पड़ोस की एक लड़की से कई महीनों से मोबाइल पर बात कर रहा था. इसकी जानकारी किसी तरह लड़की के परिवार वालों को हो गई. हालांकि, लड़की के भाई द्वारा कई बार युवक को बात नहीं करने के लिए सावधान भी किया था. लेकिन युवक बात करता था.More Related News