
Jamshedpur: नटवर लाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 10 चार पहिया वाहन जब्त
Zee News
Jamshedpur News: नटवर लाल की गिरफ्तारी के साथ ही बिहार पुलिस की खूब वाहवाही हो रही है. जुगसलाई थाना पुलिस (Jugsalai Police Station) ने इस बड़े कामयाबी को अपने नाम किया है.
Jamshedpur: जमशेदपुर के नटवर लाल (Natwarlal) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने दस चार पहिया किमती वाहनों को जब्त किया है. इस नटवर लाल के तीन अन्य सहयोगी अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है. इसके साथ ही पुलिस दावा कर रही है कि जल्द उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. नटवर लाल की गिरफ्तारी के साथ ही बिहार पुलिस की खूब वाहवाही हो रही है. जुगसलाई थाना पुलिस (Jugsalai Police Station) ने इस बड़े कामयाबी को अपने नाम किया है. दरअसल, पुलिस ने मित्तल नगर के रहने वाले वाला औरंगजेब को गिरफ्तार किया है. औरंगजेब के पास से पुलिस ने 10 चार पहिया किमती वाहनों को जब्त किया है.More Related News