
Jamshedpur: दरिंदे ने घर आई टीचर को मारकर किया सेक्स, कुछ देर पहले ही अपने बीबी-बच्चे को उतारा था मौत के घाट
Zee News
Jamshedpur news: टाटा स्टील के फायर ब्रिगेड विभाग का कर्मचारी दीपक 11 अप्रैल को जमशेदपुर के कदमा में पत्नी, दो बेटियों और ट्यूशन टीचर की हत्या के बाद फरार हो गया था.
Jamshedpur: जमशेदपुर में पत्नी, दो बेटी और ट्यूशन टीचर की हत्या के आरोपी दीपक कुमार को धनबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है. दीपक से पूछताछ के बाद खुलासा हुआ की इस पूरे वारदात की मुख्य वजह उसका कर्ज के जाल में फंसे होना था. लेकिन इस संकट से उबरने के लिए उसने वो हैवानियत की कि लोगों की रुह कांप गयी. जानकारी के अनुसार, टाटा स्टील के फायर ब्रिगेड विभाग का कर्मचारी दीपक 11 अप्रैल को जमशेदपुर के कदमा में पत्नी, दो बेटियों और ट्यूशन टीचर की हत्या के बाद फरार हो गया था. दीपक की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद पुलिस ने खुलासा किया की उसने अपने दोस्तों से लाखों का कर्ज ले रखा था, जिसे चुका ना पाने की हालत में उसने अपने दो दोस्त प्रभु और रौशन कि हत्या की योजना बनायी थी. दोस्तों की हत्या के बाद परिवार भीख न मांगे, इसलिए परिवार को भी मौत की नींद सुला दिया, लेकिन वारदात के दौरान ट्यूशन टीचर घर पहुंच गयी, तो दीपक ने उसे भी मार डाला.More Related News