
Jammu Kashmir: Srinagar की Jhelum नदी में चलेंगी Bus Boat, अगले महीने होगा उद्घाटन
Zee News
कश्मीर (Jammu Kashmir) की झेलम नदी (Jhelum River) में अब 'बस बोट' (Bus Boat) भी चलेंगी. अगले महीने से यह सुविधा पब्लिक के लिए ओपन हो जाएगी.
श्रीनगर: कश्मीर (Jammu Kashmir) की झेलम नदी (Jhelum River) में अब 'बस बोट' (Bus Boat) भी चलेंगी. इसके लिए करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बनी तीन बस बोट न्यूजीलैंड से मंगवाई गई हैं. ये 'बस बोट' आम लोगों के साथ ही पर्यटकों के आकर्षण का भी केंद्र बनेंगी. जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर सरकार कश्मीर घाटी में जल परिवहन को पुनर्जीवित करने की योजना बना रही है. इसके लिए श्रीनगर (Srinagar) में बहने वाली झेलम नदी में चलाने के लिए न्यूजीलैंड से तीन 'बस बोट' (Bus Boat) लाई गई हैं. कई सालों के बाद घाटी में पर्यटकों और आम जनता के लिए इस तरह की जल परिवहन सुविधा खोली जा रही है.More Related News