
Jammu Kashmir: NIA ने छापेमारी के दौरान Srinagar से गिरफ्तार किए 5 आतंकवादी
Zee News
मामला लश्कर-ए-तैयबा, जेईएम, एचएम, अल बद्र और उनके सहयोगियों द्वारा जम्मू-कश्मीर और अन्य प्रमुख शहरों में हिंसक आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की साजिश रचने से जुड़ा है.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigative Agency) ने श्रीनगर (Srinagar) में छापेमारी की, इस दौरान एजेंसी ने 5 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. एनआई (NIA) के मुताबिक अरेस्ट किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद हनीफ़, हफ़ीज़, उवैस डार, मतीन भट्ट, और आरिफ़ फारूक़ भट्ट के तौर पर हुई है. मामला लश्कर-ए-तैयबा, जेईएम, एचएम, अल बद्र और उनके सहयोगियों द्वारा जम्मू-कश्मीर और अन्य प्रमुख शहरों में हिंसक आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की साजिश रचने से जुड़ा है. The arrested have been identified as Md Haneef Chiralu, Hafeez, Owais Dar, Mateen Bhat and Arif Farooq Bhat. The case pertains to hatching of conspiracy for undertaking violent terrorist acts in J&K and other major cities, by cadres LeT, JeM, HM, Al Badr & their affiliates: NIA
— ANI (@ANI)