
Jammu Kashmir: CBI ने सैनिटरी सुपरवाइजर को रंगे हाथ घूस लेते पकड़ा
Zee News
CBI Arrests Sanitary Supervisor: सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी सैनिटरी सुपवाइजर को गिरफ्तार किया. जांच एजेंसी ने सुपरवाइजर को तब रंगे हाथ पकड़ा जब वह पीड़ित से 5 हजार रुपये की घूस ले रहा था.
जम्मू: सीबीआई (CBI) ने जम्मू म्युनिसिपल कारपोरेशन (Jammu Municipal Corporation) के सैनिटरी सुपरवाइजर (Sanitary Supervisor) शहजादी गिल (Shehzadi Gill) को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. सुपरवाइजर पर आरोप है कि वह पीड़ित को उसकी जॉब करने नहीं दे रहा था. बता दें कि सीबीआई ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोप है कि सैनिटरी सुपवाइजर पीड़ित से ड्यूटी ज्वाइन करवाने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था. इसके अलावा सुपरवाइजर सफाई कर्मचारी की अटेंडेंस नहीं लगा रहा था और उसे काम नहीं करने दे रहा था. बाद में आरोपी पीड़ित से 45 हजार रुपये की घूस लेने के लिए मान गया था.More Related News