
Jammu Kashmir: सोपोर में एनकाउंटर, दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
Zee News
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के एक आला आतंकवादी समेत दो आतंकवादी मारे गए थे.
श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के वारपोरा इलाके में आतंकवादियों और सिक्योरिटी फोर्सेज के बीच जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. वारपोरा इलाके में मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. यह जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी. पुलिस ने कहा, 'सोपोर मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. ऑपरेशन अब भी जारी है.' पुलिस के मुताबिक एक आला आतंकवादी कमांडर एक दूसरेआतंकी के साथ वारपोरा गांव के एक घर में मौजूद था. वारपोरा में पुलिस को उनकी मौजूदगी का इनपुट मिला था. आईजीपी कश्मीर ने बताया कि इस एनकाउंटर में मारा गया दहशतगर्द फयाज़ वार कई आतंकी घटनाओं में शामिल रह चुका है. आखिरी बार उसने उत्तरी कश्मीर में आतंकी घटना को अंजाम दिया था.More Related News