
Jammu Kashmir:सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर ढ़ेर
Zee News
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आवंतिपुरा (Awantipora) के त्राल इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आवंतिपुरा (Awantipora) के त्राल इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. पुलिस के ज़रिए दी गई जानकारी के मुताबिक इस एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर शाह सौफ़ी ढ़ेर हो गया है. बता दें यह एनकाउंटर त्राल के मोहल्ले तिलवानी में जारी है. | Top JeM Commander terrorist Sham Sofi killed in Tral Encounter: IGP Kashmir Vijay Kumar
— ANI (@ANI)
More Related News